सीरिया: इजरायल ने गोलन हाइट्स में हमले का दिया जवाब,ईरान के 12 से ज्यादा सैन्य ठिकाने तबाह

ईरान ने सीरिया से सटे गोलन हाइट्स में रॉकेट हमला किया था। जिसके जवाब में उसने यह कार्रवाई की।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : इजरायल ने सीरिया में ईरान के 12 से ज्यादा सैन्य ठिकाने तबाह किए। इजरायली सेना के मुताबिक, ईरान ने सीरिया से सटे गोलन हाइट्स में रॉकेट हमला किया था। जिसके जवाब में सेना ने उसके सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। इजरायल पहले कह चुका है कि अगर सीरिया ने ईरान को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने से नहीं रोका तो हम राष्ट्रपति बशर अल-असद को खत्म कर देंगे।इजरायली सेना के मुताबिक, उसने सीरिया में ईरानी सेना के खुफिया ठिकानों, हथियारों के भंडार और सैन्य संचालन क्षेत्र को निशाना बनाया। हमले में कई एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह हुए हैं। इस दौरान हमारे किसी लड़ाकू विमान को नुकसान नहीं पहुंचा। इजरायल ने कहा है कि वह खुद इस मामले से दूर रहना चाहता है, पर ईरान के हथियारों को तबाह करने के लिए 7 सालों में 100 से ज्यादा हवाई हमले किए। ताकि आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर रोक लगाई जा सके।बता दें कि 2011 में गृह युद्ध के बाद से सीरिया में सबसे ज्यादा हमले इजरायल ने ही किए हैं।सीरियाई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सेना के अफसर ने बताया कि इजरायल के कई मिसाइलों से हुए हमले को नाकाम कर दिया गया। अब तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।उधर, सीरिया समर्थक देश रूस ने भी हमले नाकाम किए जाने की बात कही है।इजरायल के ऊर्जा मंत्री युवल स्टेनित्ज ने कहा था, “अगर असद ने सीरिया को ईरान का सैन्य बेस बनने से नहीं रोका और हमारे ऊपर हमले के लिए इस्तेमाल हो़ने दिया, तो उन्हें पता होना चाहिए कि उनका अंत नजदीक है। ये बिल्कुल ना मंजूर है कि असद चुपचाप अपने महल में बैठकर अपनी सत्ता दोबारा बनाएं और सीरिया को इजरायल पर हमले का जरिया बनने दें। अगर असद ईरान को अपने यहां से काम करने देते हैं तो हम उन्हें खत्म कर देंगे और उनकी सत्ता गिरा देंगे।”

Leave A Reply