आखिर कार Rakhi Sawant को मिली गिरफ्तारी से शांति, पति Adil Durrani ने लगाया था आरोप

न्यूज़लाइवनाउ – बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के लिए राहत भरी खबर है. राखी सावंत को पति आदिल दुर्रानी की ओर से दायर मामले में 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी है. बता दें कि आदिल ने आरोप लगाया था कि राखी ने कथित तौर पर उनके निजी वीडियो मीडिया को दिखाए. राखी के वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख ने ये जानकारी दी है.

राखी सावंत के लिए राहत भरी खबर है. राखी सावंत को पति आदिल दुर्रानी की ओर से दायर मामले में 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी है. राखी सावंत की पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही हैं. उनसे अलग हो चुके पति आदिल के साथ भी लंबे वक्त से राखी का विवाद कोर्ट में चल रहा है. कुछ समय पहले राखी ने मीडिया में आकर कहा था कि आदिल ने उनके साथ मारपीट और घरेलू हिंसा की है, इन आरोपों के बाद आदिल को जेल में जाना पड़ा था. हालांकि कुछ टाइम बाद आदिल जेल से बाहर आ गए थे.

आदिल दुर्रानी लगाया आरोप

वहीं जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने भी राखी पर कई आरोप लगाए. आदिल ने भी मीडिया में आकर कहा था कि राखी ने उनका शोषण किया है. इसके अलावा आदिल ने राखी पर अपने न्यूड वीडियो बनाए जाने का भी आरोप लगाया था. आदिल ने मीडिया में कहा था कि राखी ने उन्हें ड्रग्स दिया था और वह अपनी मां के कैंसर के नाम पर सबको लूटती हैं.

ये भी पढ़े: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और Vicky Kaushal की ‘सैम बहादुर’ में भिड़ंत, Vicky Kaushal ने किया रिएक्ट

बता दें कि आदिल दुर्रानी ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका में हस्तक्षेप करने की मांग की थी जिसके बाद दिंडोशी सेशन कोर्ट ने राखी सावंत को अंतरिम राहत दी है. 7 दिसंबर तक अदालत ने पुलिस को राखी सावंत के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने को कहा है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.