अगस्ता वेस्टलैंड डील: क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ करना चाहती है ED, कोर्ट ने तिहाड़ जेल को भेजा नोटिस

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जेल में बंद क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ के मामले में दिल्ली की दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखा। इसके बाद कोर्ट ने जेल प्रशासन को नोटिस देकर जवाब मांगा है। दरअसल ईडी क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ करना चाहती है। इस मामले में ईडी ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अब इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी। अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी मिशेल पर आरोप है कि उसने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर यह आपराधिक षडयंत्र रचा। मिशेल के साथ इस मामले में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल रहे हैं। ईडी को जांच में पता चला था कि मिशेल अपनी दुबई की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज के माध्यम से दिल्ली की एक कंपनी को शामिल करके अगस्ता वेस्टलैंड से रिश्वत ली। आरोप है कि अगस्ता वेस्टलैंड ने डील फाइनल कराने के लिए क्रिश्चियन को करीब 350 करोड़ रुपये सौंपे थे, जो भारतीय राजनेताओं, एयरफोर्स के अफसरों और नौकरशाहों को देने थे। क्रिश्चियन ने घूस की रकम ट्रांसफर करने के लिए दो कंपनियों ग्लोबल सर्विसेज एफजेडई, दुबई और ग्लोबल ट्रेड एंड कॉमर्स सर्विसेज, लंदन का इस्तेमाल किया था। बता दें कि मिशेल को पिछले साल 22 दिसंबर को दुबई से प्रत्यर्पण संधि के तहत गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने 5 जनवरी को अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए मिशेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मिशेल ईडी और सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किए गए अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के तीन आरोपियों में से एक है, उसके अलवा इस सौदे में दो अन्य बिचौलिए गुइदो हाश्के और कार्लो गेरेसा थे।

Comments (0)
Add Comment