(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया। आतंकियों ने शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आतंकियों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब पूरन कृष्ण भट शोपियां के चौधरी गुंड में बाग लगाने जा रहे थे। आतंकियों के हमले के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया ।
सड़कों पर उतरे घाटी के लोग
पूरन भट्ट का आज अंतिम संस्कार होगा। हत्याकांड के बाद घाटी के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। सड़कों पर उतरकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। सभी लोग मिलकर बदला लेने मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही यहां सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। हमलावरों को सबक सीखाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शोपियां के रहने वाले पूरन चौधरी गुंड इलाके में अपने दो बच्चों, पत्नी और पिता के साथ रहते थे। उनके पिता का नाम तिरक नाथ भट्ट है।