(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : गाजियाबाद सामूहिक आत्महत्या केस में पुलिस ने एक गिरफ्तारी की है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वैभव खंड सिथित कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी में सामूहिक आत्महत्या के मामले में मुख्य आरोपी राकेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राकेश वर्मा को मोहन नगर से गिरफ्तार किया गया। इस केस में राकेश की मां फूला वर्मा भी आरोपी बनाई गई हैं। 3 दिसंबर की सुबह कृष्णा सफायर सोसायटी में गुलशन ने अपनी पत्नी, मैनेजर और दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी। मुख्य आरोपी राकेश वर्मा को गिरफ्तार करने के अलावा उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। जबकि मृतक के खिलाफ भी 302 का केस दर्ज किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 2 दिसंबर की देर रात गुलशन ने पहले अपने 13 साल के बेटे रितिक और 17 साल की बेटी रितिका को जहर देकर मारा। फिर पत्नी परवीन और मैनेजर संजना के साथ इमारत से कूदकर जान दे दी। इस दौरान गुलशन एक दीवार पर लिखा था कि मेरी मौत का जिम्मेदार राकेश वर्मा है। गुलशन ने राकेश को करीब 2 करोड़ रुपये दिए थे। राकेश ये पैसे लौटा नहीं रहा था। घटनास्थल पर मौजूद गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधीर कुमार सिंह ने कहा, मंगलवार तड़के सूचना मिली की कृष्णा-अप्रा सफायर की आठवीं मंजिल से तीन लोगों ने छलांग लगा दी है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक व्यक्ति और एक महिला मृत मिले और गंभीर रूप से घायल दूसरी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के फ्लैट को खोलकर देखा गया तो उसमें लगभग 11 वर्षीय लड़की और लगभग 13 वर्षीय एक लड़के के शव भी मिले। घटना से पहले भी काफी देर तक फ्लैट से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती रही थीं। उसके कुछ देर बाद ही कॉलोनी के चौकीदार को आठवीं मंजिल की बालकनी से कुछ लोगों के नीचे गिरने की सूचना मिली। अपार्टमेंट के चौकीदारों और यहां रहने वालों ने पुलिस को यह बताया कि घर में दो-दो बीबियों को लेकर आए-दिन तू तू मैं मैं होती रहती थी। आठवीं मंजिल से कूदे तीन लोगों में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरी महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार की सुबह हुई 5 मौतों के आरोपी राकेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि राकेश वर्मा का कहना है कि उसने जो पैसे लिए थे वो वापस कर दिए थे। आरोपी ने 5 मौतों को लेकर भी दुःख होने की बात कही। गुलशन ने पहले दो बच्चों की हत्या की थी फिर 3 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी और अपनी आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में गुलशन ने लिखा था कि पूरे परिवार की मौत का कारण राकेश वर्मा है। राकेश वर्मा गुलशन के पैसे नहीं देने के एवज में एक बार जेल भी जा चुका है और उसी के द्वारा दिए गए चेक भी बाउंस हुए थे। राकेश ने यह भी बताया कि वह 5% का ब्याज भी लेता था और 5% के हिसाब से ब्याज सहित रुपए उसे अपने रिश्तेदार को वापस करने थे और अभी एक करोड़ 39 लाख रुपये ब्याज सहित बाकी भी थे। पैसे की अदायगी न कर पाने के बाद उसने यह कदम उठाया होगा। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई देवेंद्र की तहरीर पर राकेश वर्मा और उसकी मां फूला देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के कारण मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अब मुख्य आरोपी राकेश वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं मामले में दूसरी आरोपी राकेश की माँ फूला देवी की गिरफ्तारी अभी नही हो पाई है। दूसरी ओर राकेश वर्मा का कहना है कि वह बेगुनाह है उसका तो काफी समय से इस परिवार से संपर्क ही नहीं था। इसके अलावा उसने कहा कि उसने जो पैसा लिया था वह वापस कर दिया था।