ईरान : सैन्य परेड के दौरान आतंकियों ने चलाई गोलियां, 8 जवानों की मौत, 20 लोग घायल

बताया जा रहा है कि हमलावर सेना की वर्दी में थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमले में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। जबकि चार से पांच आतंकियों को मार गिराया गया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ईरान के दक्षिण पश्चिमी शहर अहवाज़ में सैन्य परेड के दौरान हथियारबंद हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस हमले में आठ जवानों की मौत हो गई, जबकि 20 के करीब लोगों के घायल होने की सूचना है। सरकारी मीडिया के मुताबिक, जहां परेड हो रही थी, हमलावरों ने उसके पास एक पार्क से गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि हमलावर सेना की वर्दी में थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हमले में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। जबकि चार से पांच आतंकियों को मार गिराया गया है। ईरान की समाचार एजेंसी फार्स के मुताबिक हमला स्थानीय समय के मुताबिक सुबह नौ बजे शुरू हुआ और करीब दस मिनट तक बंदूकधारी गोलियां बरसाते रहे। एजेंसी के मुताबिक, माना जा रहा है कि हमले में चार लोगों के शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, हमलाबरों ने आम लोगों पर गोलियां बरसाईं और मंच पर मौजूद सैन्य अधिकारियों को अपना निशाने बनाने की कोशिश की। स्थानीय डिप्टी गवर्नर अली हुसैन हुसेनजादेह ने बताया कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो हमलावर मारे गए जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकारी मीडिया के मुताबिक ये माना जा रहा है कि हमले के पीछे इस्लामी चरमपंथी हैं। हालांकि अबतक घटना की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। बता दें कि ईरान साल 1980-88 के बीच इराक के साथ हुए संघर्ष के आगाज की सालगिरह मना रहा है। जिसके चलते देश में कई जगहों पर परेड निकाली जा रही है।

Comments (0)
Add Comment