एलवीश यादव ! रेव पार्टी, Cobra, जहर, और विदेशी लड़कियां…बुरे फंसे !

(न्यूज़लाइवनाउNoida): बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर (Bigg Boss OTT 2 winner) और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जानकारी के अनुसार, एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी कराने का आरोप है. आरोप है कि यूट्यूबर की पार्टी में प्रतिबंधित सांपों और विदेशी लड़कियों की पार्टी होती थी. एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी ढंग से रेव पार्टी आयोजित कराने के आरोप लगे हैं. साथ ही उनके तस्करी से जुड़े लोगों के साथ संबंध होने के भी आरोप हैं.

नोएडा के सेक्टर 49 थाने में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल, नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने 5 सपेरे गिरफ्तार किए हैं. उनके पास से 5 कोबरा और कुछ पॉइजन बरामद हुए हैं. सपेरों ने बताया कि वो एल्विश यादव के स्नेक बाइट (snake poison) सप्लाई करते थे.

ये भी पढ़े साइबर सिटी गुड़गांव सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

वहीं, रेव पार्टी में सांप का ज़हर और विदेशी लड़कियों को सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार 5 आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने यूट्यूबर एल्विश यादव को गैंग से जुड़े होने की बात कही. इस गैंग के कब्जे से 9 सांप और साँपो का ज़हर मिला. जिसमें से 5 कोबरा और बाकी अलग अलग प्रजाति के हैं.

इस मामले में नोएडा पुलिस के मुताबिक थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर एल्विश यादव सहित 6 व्यक्तियों के विरुद्ध नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैक्वट हाल में पार्टी करने और सांपों का जहर उपलब्ध कराने के संबंध में मामला दर्ज कराया गया है. जिन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनके नाम राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण, और रविनाथ बताया जा रहा है.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।