(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मादक पदार्थो के साथ-साथ विदेशी सिगरेट की तस्करी के भी बड़े मामले सामने आ रहे हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआइ ने विदेशी सिगरेट की तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए दो करोड रुपये मूल्य की सिगरेट जब्त की हैं।डीआरआइ की कोलकाता जोनल यूनिट ने यह भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के जरिए डीआरआइ ने 1.37 करोड़ रुपये की कर चोरी भी पकड़ी है।दरअसल सिगरेट पर 72.9 प्रतिशत आयात शुल्क और आइजीएसटी ड्यूटी लगती है। इसलिए अक्सर विदेशी सिगरेट की तस्करी के मामले सामने आते हैं। डीआरआइ के मुताबिक ताजा मामले में मांड स्ट्रॉबेरी ब्रांड की एक लाख सिगरेट पकड़ी गयी हैं। ये सिगरेट इंडोनेशियाई ब्रांड की हैं। इसके अलावा एक अन्य ब्रांड की भी सिगरेट जब्त की गयी हैं।इन सिगरेट को टिश्यू पेपर की पैकेजिंग में रखा हुआ था ताकि इन्हें छुपाया जा सके। इस मामले में मुंबई के दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।