गुजरात चुनाव: पहले चरण की वोटिंग खत्म, शाम 4 बजे तक 60 फीसदी वोटिंग

गुजरात चुनाव के पहले चरण में आज (9 दिसंबर) 19 जिलों की 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग जारी है. गुजरात में सभी सीटों पर पहली बार ईवीएम और VVPAT मशीन से मतदान हो रहा है. प
अहमदाबाद: गुजरात चुनाव के पहले चरण में आज (9 दिसंबर) 19 जिलों की 89 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग जारी है. गुजरात में सभी सीटों पर पहली बार ईवीएम और VVPAT मशीन से मतदान हो रहा है. पहले चरण में शाम 4 बजे तक 60 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इससे पहले सूरत में 2 बजे तक 42 प्रतिशत वोटिंग, नर्मदा में दो बजे तक 42 प्रतिशत, सुरेंद्रनगर में 46.9 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. अमरेली में 43, भरूच में 49.1, भावनगर में 42.32 वोटिंग हो चुकी है. बोटाड में दोपहर दो बजे तक 42.30 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. नवसारी में 53.5 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई वाला ने राजकोट में अपना वोट डाला.

कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में ईवीएम को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. मोढवाडिया का आरोप है कि पोरबंदर के बूथ नंबर 145, 146, 147 पर ईवीएम ब्लूटूथ से अटैच था. मोढवाडिया ने इन बूथों पर मशीनों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसके अलावा जामजोधुपर विधानसभा में आने वाले कल्याणपुर गांव में पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है.

सीएम विजय रूपाणी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, गुजरात कांग्रेस के नेता अर्जुन मोढवाडिया व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने अपना वोट डाल दिया है. पहले चरण में 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान मैदान में है. जिनमें 920 पुरूष है और 57 महिलाएं हैं.

पहले चरण में 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 652 मतदाता है. इनमें 1 करोड़ 11 लाख 5 हजार 933 पुरुष वोटर है. जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 करोड़ 1 लाख 25 हजार 472 है. इनमें से मतदाता पहचान पत्र प्राप्त लोगों की संख्या 2 करोड़ 12 लाख 29 हजार 239 है. पहले चरण में सर्वाधिक मतदाता कामरेज सीट पर है और सबसे कम मतदाता सूरत नॉर्थ सीट पर है. पहले चरण के लिए चुनाव आयोग ने 24, 689 पोलिंग स्टेशनों पर 24,158 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Comments (0)
Add Comment