गुरुग्राम में कार में आग, ज़िंदा जल गया प्रापर्टी डीलर।

शीशा तोड़ देखा तो कार के अंदर वे पूरा जल चुके थे।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) नई दिल्ली: देश में हर रोज सड़कों पर कारण धू धू कर जलती देखी जा सकतीं हैं। तमाम मामलो में कुछ लोगों की जान बच जाती है लेकिन कुछ की किस्मत उनका साथ नहीं देती और जान चली जाती है। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है जहां कार में आग लग जाने से एक प्रॉपर्टी डीलर जिन्दा जल गया है। एक जानकारी के मुताबिक़ गांव गढ़ीकार के नजदीक मारुति एस्टीम कार में आग लगने से गांधी नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सूबे सिंह यादव जिंदा जल गए। घटना उनके कार्यालय के सामने हुई। जब तक कार्यालय से लोग मदद के लिए पहुंचे, तब तक हादसा हो चुका था। सैक्टर-10-ए, थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉकिंग सिस्टम जाम होने के बाद बचने की कोशिश में सूबे सिंह कार की पीछे की सीट पर गए होंगे। पास से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार के शोर मचाने पर कार्यालय में बैठे कुछ लोग आए और शीशा तोड़ देखा तो कार के अंदर वे पूरा जल चुके थे।

Comments (0)
Add Comment