ट्राइसिटी में सोमवार सुबह जबरदस्त बारिश हुई। सड़कों पर इतना पानी भर गया कि बाढ़ जैसी हालत हो गई। कई लोगों के घरों में पानी भर गया। सवेरे सवेरे काम को निकले लोग गाड़ियों को धक्का मारते नजर आए।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार सुबह चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली 8.30 बजे से 11.30 बजे तक 112 एमएम बारिश हुई।
वहीं अगले दो दिनों में दोबारा फिर से ऐसी ही बारिश की संभावना हैसोमवार हुई बारिश से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी रही। सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ी। स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए।
मध्य मार्ग, रेलवे लाइट प्वाइंट, हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट जैसे स्थानों पर ट्रैफिक बेहद धीमा रहा। कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी करना पड़ा। मोहाली, जीरकपुर, डेराबस्सी में लोग कई घंटे जाम में फंसे रहे।