चेन्नई के त्रिची में हुआ सड़क हादसा, एक परिवार के 8 सदस्यों की मौत

पुलिस का कहना है कि गाड़ी में 12 लोग मौजूद थे। समयपुर टोल प्लाजा पर सुबह 5 बजे ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के त्रिची में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी एसयूवी गाड़ी में सवार थे, तभी नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक से गाड़ी टकरा गई। घटना रविवार की बताई जा रही है।पुलिस का कहना है कि गाड़ी में 12 लोग मौजूद थे। समयपुर टोल  प्लाजा पर सुबह 5 बजे ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।गाड़ी ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद टोल प्लाजा और स्थानीय दुकानों से लोग गाड़ी की तरफ भागे। साथ ही लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें त्रिची के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।गौरतलब है कि इससे पहले 20 अक्तूबर, 2015 को भी समयपुर पर ऐसा ही एक हादसा हुआ था। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। तब गाड़ी एक सरकारी बस से टकरा गई थी।

Comments (0)
Add Comment