जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

एक अधिकारी ने कहा, ‘गहंड में संक्षिप्त गोलीबारी के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है। फिलहाल कुछ और आतंकियों के इलाके में छिपे होने की अभी आशंका है। इसे देखते हुए इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।एक अधिकारी ने कहा, ‘गहंड में संक्षिप्त गोलीबारी के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं। उनकी पहचान संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है।’ जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को विश्वसनीय सूत्रों से शोपियां इलाके में कुछ आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया।बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के तमाम इलाकों में पाक की तरफ से फायरिंग के कारण तनाव का माहौल बना रहा। पुंछ जिले के साब्जियां सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सुबह 8.30 बजे से कई बार गोलाबारी हुई है, जिसकी चपेट में आने से 3 लोग घायल हो गए। वहीं पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की।इससे पहले भी पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ में एलओसी के पास भारतीय इलाकों में गोलाबारी कर तनाव पैदा करने की कोशिश की थी, जिसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय जवानों ने पाकिस्तान सेना की 7 पोस्टों को उड़ा दिया था। इसके बाद से बौखलाया पाक लगातार सीमा पर रह-रहकर फायरिंग कर रहा है।

Comments (0)
Add Comment