डॉलर के मुक़ाबले 74.27 के स्तर पर गिरा रुपया

फॉरेक्स मार्केट में रुपया 73.93 के स्तर पर खुला और मजबूत होते हुए 73.88 के स्तर पर जा पहुंचा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.27 के स्तर तक लुढ़क गया। रुपये के इतिहास में यह सबसे बड़ी गिरावट है। कच्चे तेल की कीमत में हुए इजाफे की वजह से रुपये में यह गिरावट आई है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत फिर से 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर जा पहुंची है। इसके साथ ही विदेशी फंड की निकासी से भी रुपये की सेहत कमजोर हुई है। फॉरेक्स मार्केट में रुपया 73.93 के स्तर पर खुला और मजबूत होते हुए 73.88 के स्तर पर जा पहुंचा। हालांकि बाद में गिरावट दबाव को संभाल नहीं पाया और 74.27 तक लुढ़क गया।अब तक के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को संस्थागत विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 1805 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है। शेयर बाजार से लगातार हो रही निकासी और कच्च तेल की बढ़ती कीमतें निवेशकों को परेशान कर रही हैं।दरअसल कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से आयातकों के बीच डॉलर की मांग मजबूत हुई है। रुपये में आई कमजोरी का असर शेयर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।शेयर बाजार में गिरावट बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 100 अंक तक नीचे फिसल गया है। वहीं निफ्टी 10,350 के सपोर्ट लेवल को तोड़ चुका है।

Comments (0)
Add Comment