तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है रजनीकांत, 23 मई के बाद लेंगे फैसला

पत्रकारों से बातचीत के दौरान चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के साथ हो रहे विधानसभा उपचुनाव के बाद एआईडीएमके की बहुमत के आंकड़े में किसी तरह की कोई कमी आती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं,

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले अभिनेता रजनीकांत ने शुक्रवार को साफ कर दिया है कि वो चुनावी मैदान में आने के लिए तैयार है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के साथ हो रहे विधानसभा उपचुनाव के बाद एआईडीएमके की बहुमत के आंकड़े में किसी तरह की कोई कमी आती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि वह इसका फैसला 23 मई के बाद करेंगे।जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु में 38 लोकसभा सीटों के चुनाव और 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान लोकसभा के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को हुआ। अब यदि ऐसे में एआईएडीएमके चुनाव हारती है तो राज्य में उनकी सरकार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि राज्य में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 2021 में समाप्त हो रहा हैं।

Comments (0)
Add Comment