(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : उत्तरी थाईलैंड की जिस गुफा में फुटबॉल टीम 17 दिन तक फंसी रही, अब उसे पर्यटन स्थल में बदल दिया गया है। 16 नवंबर को यहां का पार्क लोगों के लिए खोल दिया गया है। अब यहां लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि, अभी थेम लुआंग गुफा को पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है। चियांग राय प्रांत स्थित गुफा के पार्क में 100 से ज्यादा दुकानें लगने लगी हैं। इन पर फुटबॉल टीम के स्मृति चिह्न टी-शर्ट और अन्य सामान बिक रहा है। इसी साल, जून में थाई युवा फुटबॉलर टीम के 12 सदस्य गुफा में फंस गए थे, जिन्हें थाईलैंड और दुनियाभर के करीब 60 गोताखोरों ने बचाया था। टीम के बचाव कार्य में जुटे एक गोताखोर की मौत भी हो गई थी। फुटबॉल टीम को बचाने के मिशन में जान गंवाने वाले गोताखोर सामन गुआन की याद में एक म्यूजियम बनाया जा रहा है। गुफा के पास आने वाले पर्यटक यहां रुक सकें, इसलिए पार्क में उनके लिए टेंट रिसॉर्ट भी बनाया जा रहा है। पार्क में स्टॉल लगाने वाली वीपा बताती हैं कि गुफा को देखने के लिए पहले भी लोग यहां आते थे। लेकिन बच्चों को गुफा से बचाने के बाद यहां दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं। गुफा विश्व में प्रसिद्ध हो चुकी है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अब लोग पार्क को देखने पहुंच रहे हैं।फुटबॉल टीम को बचाने के मिशन में जान गंवाने वाले गोताखोर सामन गुआन की याद में एक म्यूजियम बनाया जा रहा है। गुफा के पास आने वाले पर्यटक यहां रुक सकें, इसलिए पार्क में उनके लिए टेंट रिसॉर्ट भी बनाया जा रहा है। पार्क में स्टॉल लगाने वाली वीपा बताती हैं कि गुफा को देखने के लिए पहले भी लोग यहां आते थे। लेकिन बच्चों को गुफा से बचाने के बाद यहां दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं। गुफा विश्व में प्रसिद्ध हो चुकी है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि अब लोग पार्क को देखने पहुंच रहे हैं।