दिल्ली: धूलभरी आंधी से अचानक थम गई Delhi-NCR की रफ्तार।

आंधी इतनी तेज थी कि चालकों को गाड़ी चलाने में भी दिक्कत हो रही थी।

(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम अचानक आंधी से हर तरफ अंधेरा छा गया। इसके अलावा कई जगह आंधी से नुकसान होने की भी खबर है। आंधी के कहर से दिल्ली में पेड़ भी टूटकर खड़े हुए ऑटो पर गिर गया। दिल्ली के अकबर रोड पर भी आंधी से पूरा अंधेरा छा गया। आंधी इतनी तेज थी कि चालकों को गाड़ी चलाने में भी दिक्कत हो रही थी। आंधी से लोगों को ऑफिस से घर जाने में बहुत दिक्कत हो रही है।

Comments (0)
Add Comment