(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): रविवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के बाजौर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए जोरदार ब्लास्ट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से जयादा लोग घायल हैं। पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट शाम करीब 4.30 बजे हुआ। इस वक्त रैली में काफी लोग मौजूद थे। माना जा रहा है कि हमलावर पार्टी समर्थकों के बीच ही मौजूद था, इसलिए इसे फिदायीन हमला माना जा रहा है। घटना बाजौर की खार तहसील की है।
यहां सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जमीयत उलेमा इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) की रैली चल रही थी। इस रैली को जेयूआई-एफ के सीनियर लीडर हाफिज हमदुल्लाह संबोधित करने वाले थे, लेकिन वह किसी वजह से यहां पहुंच नहीं सके।