प्रेमी संग पकड़ा तो बेटी ने कर दी पिता की पिटाई, मौत

प्रेमी धर्मेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज

(न्यूज़ लाइव नाऊ) नोएडा: नोएडा सेक्टर-27 अट्टा में रहने वाली युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता के पिटाई कर दी, घायल पिता की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई, पुलिस ने बेटी को गैरइरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। पिता ने रविवार तड़के बेटी के कमरे से प्रेमी को पकड़ लिया था। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि उसका प्रेमी फरार है। नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विश्वनाथ साहू अट्टा गांव में अपने परिवार सहित किराये पर रहते थे। रविवार सुबह चार बजे जब वह सोकर उठे तो उन्होंने घर में बेटी पूजा के साथ उसके प्रेमी धर्मेन्द्र को देखा। इस बात से वह आगबबूला हो गए। इसी बीच उनकी बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर विश्वनाथ के साथ मारपीट की। विश्वनाथ को इस घटना में गंभीर चोट आई। उन्हें पहले नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया। वहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी गायत्री साहू ने थाना सेक्टर-20 में बेटी पूजा और उसके प्रेमी धर्मेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी पूजा को गिरफ्तार कर लिया है, धर्मेन्द्र फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Comments (0)
Add Comment