प. बंगाल : सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा जख्मी

घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले में खड़गपुर के चंद्रकोना ब्लॉक में हुई।पुलिस के मुताबिक, खड़गपुर और ताराकेश्वर के बीच बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में ड्राइवर समेत 6 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 8 की मौत हो गई। 30 से ज्यादा जख्मी हैं। इनमें 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले में खड़गपुर के चंद्रकोना ब्लॉक में हुई।पुलिस के मुताबिक, खड़गपुर और ताराकेश्वर के बीच बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में ड्राइवर समेत 6 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ड्राइवर ने एक ट्राईसिकिल को बचाने के दौरान नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।इससे पहले 17 दिसंबर को भी इसी रोड पर एक और बस हादसा हुआ था। चंद्रकोणा में यात्री बस बेकाबू होकर बिजली के खंभे से जा टकरा गई थी। इस हादसे में 10 यात्री घायल हुए थे।

Comments (0)
Add Comment