फायर एग्जॉस्ट सिस्टम में खामी के चलते BMW ने 16 लाख डीजल कारों को किया रिकॉल

दक्षिण कोरिया में इस साल कंपनी की कारों आग लगने की 30 घटनाएं हो चुकी हैं। इसके लिए बीएमडब्ल्यू ने ग्राहकों से माफी मांगी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने दुनियाभर से 16 लाख डीजल वेरिएंट कारें रिकॉल की हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि फायर एग्जॉस्ट सिस्टम में खामी को ठीक करने के लिए गाड़ियां मंगवाई जा रही हैं।अगस्त 2010 से अगस्त 2017 के बीच बनी गाड़ियां रिकॉल में शामिल हैं। साल 2016 में पहली बार फायर एग्जॉस्ट सिस्टम की खामी का पता चला था।बीएमडब्ल्यू ने अगस्त में यूरोप और कुछ एशियाई देशों में 4.80 लाख गाड़ियां रिकॉल की थीं। उनमें भी फायर एग्जॉस्ट सिस्टम की दिक्कत थी। दक्षिण कोरिया में इस साल कंपनी की कारों आग लगने की 30 घटनाएं हो चुकी हैं। इसके लिए बीएमडब्ल्यू ने ग्राहकों से माफी मांगी।बीएमडब्ल्यू के मुताबिक उसकी डीजल कारों में ग्लाइकॉल कूलिंग फ्लूएड लीक होने की आशंका है। इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। कंपनी इस कमी की जांच कर उसे दुरुस्त करेगी। जरुरत पड़ने पर पार्ट्स बदले जाएंगे।कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के लिए कोई बड़ा रिस्क नहीं है। लेकिन, एहतियात के तौर पर गाड़ियों की जांच की जाएगी। कंपनी हमेशा यह चाहती है कि ग्राहकों का भरोसा बना रहे।

Comments (0)
Add Comment