भारत और रूस बनाएंगे उन्नत स्टील्थ विमान

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों के इंजन बनाने वाली रूसी कंपनी यूनाइटेड इंजन कॉर्पोरेशन (यूईसी) भारत के साथ मिलकर उन्नत स्टील्थ विमान बनाना चाहती है। कंपनी ने कहा है कि वह एसयू-57 स्टील्थ फाइटर प्लेन के लिए लिए दूसरी पीढ़ी का इंजन बनाने की दिशा में बढ़ रही है। यह इंजन सुपर क्रूज फीचर वाला होगा, जिससे यह किसी भी राडार की पकड़ में नहीं आएगा।इस परियोजना में विलंब की वजह को स्पष्ट करते हुए कंपनी ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के विकास से भारत के पीछे हटने के बाद ऐसा हुआ है। हालांकि कंपनी इस परियोजना में भारत को शामिल करने का प्रयास कर रही है। पहले भारत भी रूस के साथ मिलकर पांचवीं पीढ़ी के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान विकसित करने की परियोजना पर काम कर रहा था लेकिन हाल ही में उसने इस परियोजना से पीछे हटने का फैसला किया। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, विमान के सुपर क्रूज फीचर का मतलब उसकी आवाज से तेज गति की चाल से है। विमान की गति और डिजायन के आधार पर ही उसे स्टील्थ प्लेन बनाया जाता है। रूसी कंपनी के मार्केटिंग विभाग के प्रमुख एंटन चेचुकोव ने बताया कि स्टील्थ विमान के लिए दूसरी पीढ़ी के इंजन का पहला सफल परीक्षण दिसंबर 2017 में हो चुका है और इसका विकास जारी है। उच्च तकनीक वाली इस परियोजना से भारत को दोबारा जोड़ने की कोशिश की जा रही है।भारत रूस के साथ मिलकर 2 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले फाइटर जेट बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, लेकिन पांचवीं पीढ़ी के इन लड़ाकू विमानों के प्रोजेक्ट की लागत लगातार बढ़ते रहने के बाद भारत ने अपने कदम पीछे खींच लिए। एसयू 57 स्टील्थ विमान छह तरह के आतंरिक उपकरणों से लैस होगा जो राडार के सिग्नल को कम कर देगा और विमान को पकड़ में आने से बचा लेगा। इसकी अधिकतम गति 2450 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। स्थिति से अवगत कराने के लिए एईएसए और लक्ष्य निर्धारण के लिए एल-बैंड तकनीक लगी होगी।

Comments (0)
Add Comment