मधुर और परिश्रमी स्वाभाव के कारण युवाओं के आइकॉन बन रहे हैं ‘डॉ लाल सिंह कौंडल’

कुल्लु:संजीब ब्रह्मा

आम तौर पर सरकारी नौकरी हासिल कर लेने के बाद, कर्मचारियों व अधिकारियों का उदासीन रवैय्या देख कर, लोगों के मन में उनके लिए एक नाकारात्मक विचार गहरे बैठ चुके हैं। लेकिन इस परम्परा को तोड़ने वाले कुछ अधिकारीयों में से एक हैं वर्तमान में ‘नेहरू युवा केंद्र’ कुल्लू के ‘समन्वयक’ ‘डॉ लाल सिंह कौंडल।’ अपने मधुर और परिश्रमी स्वाभाव के कारण युवाओं में लगातार आइकॉन बन रहे हैं। इनकी इतनी ख्याति के पीछे ये भी एक कारण है कि ‘ऑफिस टाइम’ के बाद भी युवाओं और दूसरों की शिकायतों को सुनना और उनकी सहातया करना इनकी आदत में शुमार है। इनके पास ‘रीज़नल एडवेंचर सेंटर-नार्थ जोन’ का कार्यभार भी है। युवाओं को एडवेंचर और इससे जुड़ी गतिविधियों को भी इनके निर्देशों में संम्पन्न किया जाता है। हमने ‘डॉ लाल सिंह कौंडल’ को ‘न्यूज़ लाइव नाऊ’ के स्टूडियो में बुलाया और उनके जीवन से जुड़े पहलुओं के बारे में बात की। ये है उनसे बातचीत का विडिओ।

Comments (0)
Add Comment