महाराष्ट्र : गठबंधन का फायदा मिला शिवसेना को।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के सभी 288 सीटों में रुझान आ गए हैं। इनमें से बीजेपी 98 और शिवसेना 69 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 38 और एनसीपी 40 सीटों पर लीड कर रही है। बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जिसमें शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने 122 सीटों पर बाजी मारी थी। लेकिन इस बार दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और अब तक जो रुझान सामने आ रहे हैं, उसमें बीजेपी घाटे में दिखाई दे रही है।

Comments (0)
Add Comment