आयकर विभाग ने बंगलूरू में मेडिकल सेंटर और डॉक्टरों के बीच सांठगांठ का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने शनिवार को यहां कुछ आईवीएफ और डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापे में 100 करोड़ रुपये के काले धन का पता लगाया है।
विभाग का कहना है कि डॉक्टरों को ‘मेडिकल टेस्ट के लिए रेफर करने’ पर पैसे दिए जाते थे। आयकर अधिकारियों ने दो आईवीएफ सेंटर और पांच डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ तीन दिन की कार्रवाई के दौरान 1.4 करोड़ रुपये नकद और 3.5 किलो गहने और कीमती धातुएं जब्त कीं।
अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा जब्त करने के साथ ही विदेशी खातों और उनमें जमा करोड़ों रुपयों का भी पता लगाया। विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि लैबों की तलाशी के दौरान 100 करोड़ रुपये से भी अधिक की अघोषित आय का पता चला।
इसमें कहा गया कि एक सिंगल लैब की रेफरल फीस 200 करोड़ रुपये से अधिक की है। बयान में बताया गया कि डॉक्टरों को सामान्य एमआरआई जांच के लिए रेफर करने की एवज में 35 फीसदी, सिटी स्कैन में 20 फीसदी का कमीशन दिया जाता था।