मोहन भागवत को राष्ट्रपिता कहने वाले डॉ इमाम इलियासी को मिली जान से मारने की धमकी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को ‘राष्ट्र-पिता’ बताने वाले अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख डॉ उमर अहमद इलियासी को धमकी मिली है। डॉ इलियासी ने बताया कि उन्हें यह धमकी भरा फोन इंग्लैंड से आया था। धमकी देने वाले शख्स ने पहले संघ प्रमुख को राष्ट्रपिता कहे जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें धमकी दी। तिलक मार्ग थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है

चीफ इमाम ने कहा कि उन्होंने थाने में धमकी को लेकर शिकायत दी है, साथ ही सरकार और एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी है. बता दें कि चीफ इमाम के पास पहले से ही सुरक्षा मौजूद है।  इलियासी का कहना है कि धमकियां मिलने के बावजूद मोहन भागवत को लेकर उन्होंने जो कहा है वो उस पर कायम हैं और वह अपने शब्द वापस नहीं लेंगे।  वहीं हाल ही में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर भारत सरकार द्वारा लगाए गए बैन पर इलियासी ने कहा कि सरकार के पास सबूत थे इसलिए कार्रवाई हुई।

22 सितंबर को दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित एक मस्जिद में संघ प्रमुख मोहन भागवत और उमर अहमद इलियासी के बीच मुलाकात हुई थी। भागवत ने इस दौरान आजादपुर स्थित एक मदरसे का दौरा किया था। इलयासी ने आरएसएस प्रमुख को ‘राष्ट्र-पिता’  कहा था।  भागवत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे काफी अच्छा संदेश जाएगा। हम अलग अलग ईश्वर की करते हैं लेकिन सबसे बड़ा धर्म मानवता है। हमारा विश्वास है कि देश सबसे पहले है।

Comments (0)
Add Comment