लव ट्राएंगल और पुनर्जन्म के टि्वस्ट से भरा है सुशांत-कृति की राब्ता का ट्रेलर

नई दिल्ली : सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘राब्ता’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. दिनेश विजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर में सुशांत ‘शिव’ और कृति ‘सायरा’ का किरदार निभाती दिख रही हैं.

प्यार और दोस्ती से भरी इनकी लव-स्टोरी में टि्वस्ट लाते हैं ‘नीरजा’ फेम एक्टर जिम सर्भ. लव-ट्राएंगल और पुनर्जन्म पर आधारित फिल्म का ट्रेलर किसिंग और फाइटिंग सीन्स से भरा है. फिल्म का ट्रेलर एक था राजा और एक थी रानी की कहानी से शुरू होता है.

बता दें कि होमी अदजानिया, दिनेश विजन और भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 9 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में आपको बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की आवाज भी सुनने को मिलेगी.

ट्रेलर में टि्वस्ट में इरफान की ही आवाज सुनाई देती है. ट्रेलर के टि्वस्ट में इरफान कहते हैं अब ये भी कोई कहानी है चलो कहानी बदलते हैं. विजान ने एक बयान में कहा कि हमें ट्रेलर के लिए एक भविष्यवक्ता की आवाज की जरूरत थी। इरफान की आवाज शानदार है। हम विमान से जॉर्जिया की यात्रा कर रहे थे।

उसी दौरान मैंने इरफान से पूछा कि क्या वह ‘राब्ता’ के लिए छोटा सा वॉयस ओवर कर सकते हैं? विजान ने कहा कि वह इसके लिए राजी हो गए और इसके बारे में विस्तार से पूछा।

फिल्म के ट्रेलर में एक गाना भी सुनाई पड़ता है- कुछ तो है तुझसे राब्ता… क्यूं है ये, कैसे है ये तू बता… ये गाना करीना कपूर की फिल्म एजेंट विनोद के गाने कुछ तो है तुझसे राब्ता से काफी मेल खा रहा है. दोनों गानों का संगीत एक जैसा है.

Comments (0)
Add Comment