लड़के ने अमरीकी विमान चुराया, कुछ देर में हुआ क्रैश.. जानें कौन था वो लड़का

सिएटल एयरपोर्ट से विमान लेकर उड़ने के बाद इस शख्स ने 90 मिनट तक हवा में कलाबाजियां खाईं और इसके बाद केट्रोन द्वीप पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमरीका के सिएटल एयरपोर्ट से खाली यात्री विमान लेकर उड़ने और उसे एक द्वीप पर क्रैश करने वाले व्यक्ति की पहचान एयरलाइन वर्कर के रूप में सामने आई है। अमरीकी मीडिया के मुताबिक, इस 29 वर्षीय युवक का नाम रिचर्ड रसैल था जो कि एयरलाइन के लिए विमानों को साफ करने और उनमें सामान चढ़ाने का काम किया करता था। बीते शुक्रवार रिचर्ड द्वारा बिना इजाजत के प्लेन ले उड़ने के बाद एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा था। एफबीआई की सिएटल डिविजन के प्रमुख अधिकारी जेय टैब ने बताया था, “अभी इस समय हम ये मान रहे हैं कि एयरक्राफ्ट में केवल वह ही मौजूद था लेकिन हमने अभी तक दुर्घटना स्थल पर जाकर इसकी पुष्टि नहीं की है”। सिएटल एयरपोर्ट से विमान लेकर उड़ने के बाद इस शख्स ने 90 मिनट तक हवा में कलाबाजियां खाईं और इसके बाद केट्रोन द्वीप पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान उड़ाने के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से हुई बातचीत में सामने आया है कि वह विमान उड़ाने के अपने करतब को देखकर आश्चर्यचकित था और उसने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से माफी मांगी। इसके साथ ही उसने एटीसी से बातचीत में कहा कि वह, “एक टूटा हुआ इंसान है” रसैल के परिवार ने अपने बयान में कहा है कि वह एक समर्पित पति, बेटा और बेहतरीन दोस्त था। एक ऑनलाइन ब्लॉग के मुताबिक, रसैल वॉशिंगटन का जन्म फ्लोरिडा में हुआ था और सात साल की उम्र में रसैल का परिवार अलास्का जाकर रहने लगा। रिचर्ड रसैल ने अपने ब्लॉग पर अपनी पत्नी हेना से मिलने की दास्तां बयां की है। रसैल सोशल साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद प्रबंधकीय पद हासिल करना चाहते थे. यही नहीं, वह सेना में जाकर अपनी सेवाएं भी देना चाहते थे। अपने ब्लॉग पर रसैल वीडियो एडिटिंग और तस्वीरों के संपादन से जुड़ी ब्लॉग पोस्ट लिखा करते थे। रसैल के साथ काम करने वाले रिक क्राइस्टेंसन ने द सिएटल टाइम्स को बताया है, “वह एक शांत लड़का था जिसे सभी साथी पसंद करते थे मैं रिचर्ड के परिवार के लिए बहुत ही बुरा महसूस कर रहा हूं और मुझे आशा है कि वह इस बुरे दौर से गुजर जाएंगे”। 76 सीटों वाले हॉरजॉन एयरलाइन के दो इंजन वाला विमान टर्बोप्रॉप बॉमबार्डियर Q400 खड़ा था। इसके बाद ठीक 7 बजकर 32 मिनट पर (स्थानीय समय) विमान 180 डिग्री पर घूम गया। अधिकारियों के मुताबिक, रसैल ने सबसे पहले पुशबैक ट्रैक्टर की मदद से प्लेन को 180 डिग्री पर घुमाया ताकि सही जगह से टेक ऑफ किया जा सके। इसके बाद रसैल ने विमान को पानी के बेहद क़रीब ले जाकर एक बार फिर हवा में उड़ान भर दी। एटीसी के साथ बातचीत में उसने बताया है कि वह खुद भी अपने इस करतब को देखकर आश्चर्यचकित है। उत्तर अमरीका के एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (नोरेड) ने बयान जारी किया है कि उसके फ़ाइटर्स ने रसैल के जहाज पर गोलीबारी नहीं की। अधिकारियों का कहना है कि रात 8 बज कर 47 मिनट पर जहाज से संपर्क टूट गया था। रसैल ने कई मैसेज भेजे जैसे जहाज उतारने के विकल्प, कभी अपने किए पर माफी, तो कई बहुत ही अजीब संदेश। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने रसैल को जहाज उड़ाने में मदद देनी चाही तो उसने जवाब दिया, “नहीं, मुझे मदद नहीं चाहिए मैंने कई वीडियो गेम्स खेले हैं”। लेकिन उसकी बातों से लगा कि उसे जहाज को लेकर बहुत कम जानकारी है क्योंकि उसने कहा कि टेक-ऑफ के वक्त उसकी उम्मीद से ज्यादा तेल इस्तेमाल हुआ। उसने कहा कि कई निर्देश उसको समझ नहीं आ रहे थे। जब उसे अमरीकी एयर फोर्स बेस पर उतरने को कहा गया तो उसने कहा “अरे, वो लोग मुझे पीटेंगे अगर वहां उतरा तो ओह, शायद उनके पास एंटी-एयरक्राफ्ट है”। जब कंट्रोलर ने बाएं मुड़ने को कहा तो रसैल ने जवाब दिया, “ये शायद उम्रकैद है, है ना? मुझे उम्मीद है कि ये मेरे जैसे लड़के के लिए हो”। इसके अलावा वह कई अजीब बातचीत करता रहा जैसे कि अगर वो सही से लैंडिंग कर लेता है तो क्या अलास्का एयरलाइन उसे नौकरी देगी या नहीं।
कई ऐसे संकेत भी मिले कि रसैल सुरक्षित लैंडिंग की उम्मीद नहीं कर रहा था। जब उसे उतरने को कहा गया तो उसने कहा, “मुझे नहीं पता, मैं नहीं चाहता। बहुत से लोग हैं जो मुझे प्यार करते हैं। मेरी इस हरकत के बारे में सुनकर बहुत निराश होंगे। मैं उन सबसे माफी मांगना चाहता हूं। मैं बस एक टूटा हुआ इंसान हूं, दिमाग के पेच ढीले हैं”। बेन नाम के एक व्यक्ति रनवे पर चल रहे जहाज़ में सवार थे जब ये चोरी का विमान उड़ा। उन्होंने ट्वीट किया, “ये पागलपन है, एक पायलट पागल हो गया है और टॉवर के निर्देशों के बावजूद खाली जहाज लेकर उड़ गया। टॉवर ने सब बंद कर दिया और वे लोग उस पायलट से बात करने की कोशिश कर रहे हैं, क्या!!!”
एक चश्मदीद जॉन वालड्रोन ने सीएनएन को कहा कि उन्होंने एक प्लेन को लूप में घूमते देखा जिसके बाद वो सीधा हो गया. और एक एंगल पर था। जहाज को तकरीबन रोक ही दिया था” लेह मोर्स ने इस प्लेन का वीडियो बनाया, उन्होंने रॉयटर्स को बताया कि जहाज को देख कर उन्हें लग रहा था कि कुछ ठीक नहीं है।


Comments (0)
Add Comment