विमान में पिस्‍टल के साथ दाखिल होने की कोशिश करने वाला शख्‍स गिरफ्तार

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। कोलकाता एयरपोर्ट पर पिस्‍टल और कारतूस लेकर विमान में दाखिल होने की कोशिश कर रहे शख्‍स को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है। इस शख्‍स के कब्‍जे से सीआईएसएफ ने 32कैलिबर की एक पिस्‍टल और 765 कैलिबर की सात कारतूसें बरामद की है। सीआईएसएफ ने इस शख्‍स को कोलकाता पुलिस के हवाले कर दिया है। कोलकाता पुलिस ने विभिन्‍न धाराओं के तहत इस शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। असिस्‍टेंट इंपेक्‍टर जनरल हेमेंद्र कुमार के अनुसार, 15 मार्च को सुबह करीब 648 बजे प्रीइंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ के असिस्‍टेंट सबइंस्‍पेक्‍टर मृत्‍युंजय सिंह को बैग के भीतर कुछ संदिग्‍ध व‍स्‍तुएं दिखाई दीं। जांच के दौरान पता चला कि यह बैग बबलू कुमार मुंडा नामक शख्‍स का है। बबलू कुमार मुंडा की मौजूदगी में सीआईएसएफ ने इस बैग को खोला। जिसके भीतर से एक पिस्‍टल और सात कारतूस बरामद किए गए। एआईजी हेमेंद्र कुमार ने बताया कि बबलू कुमार मुंडा मूल रूप से झारखंड के चतरा इलाके का रहने वाला है। वह इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्‍या 6E-563 से चेन्‍नई रवाना होना था। जांच के दौरान, बबलू के पास पिस्‍टल और कारतूस से जुड़े कोई भी दस्‍तावेज नहीं मिले। सीआईएसएफ ने अपनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी शख्‍स को कोलकाता पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं कोलकाता पुलिस ने आर्म्‍स एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

Comments (0)
Add Comment