अंजलि ने कहा, “मैं अपने जिंदगी में एक्टिव रही हूं। जो ट्रैक और साइकिलिंग से प्यार करता हो, वो इतना वजन बढ़ाए, यह ठीक नहीं है। मैंने इस किरदार के लिए वजन बढ़ाया और अभी मैं 108 किलो की हूं। ऐसे में और वजन बढ़ाना मेरे लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता था। इसलिए मैंने मना कर दिया।”
ऐसी है सीरियल की कहानी
अंजलि बताती हैं, “ढाई किलो प्रेम की कहानी दो ऐसे लोगों पर आधारित है जिनका वजन बहुत ज्यादा है। इनका मानना है कि अगर हम मोटे हैं तो क्या हुआ। हम किसी से कम तो नहीं हैं। फिर हम अपने मोटापे को लेकर शर्मिंदा क्यों हों। इस शो की खास बात ये है कि सीरियल के लिए मेरे को-स्टार मेहरजान माजदा ने भी अपना वजन बढ़ाया है।”
अंजलि बताती हैं, “ढाई किलो प्रेम की कहानी दो ऐसे लोगों पर आधारित है जिनका वजन बहुत ज्यादा है। इनका मानना है कि अगर हम मोटे हैं तो क्या हुआ। हम किसी से कम तो नहीं हैं। फिर हम अपने मोटापे को लेकर शर्मिंदा क्यों हों। इस शो की खास बात ये है कि सीरियल के लिए मेरे को-स्टार मेहरजान माजदा ने भी अपना वजन बढ़ाया है।”
इंडिया में नहीं मिलते अंजलि के कपड़े
अंजलि बताती हैं, ” मेरी हाइट 6 फुट है और वजन भी उसी अनुसार है। लिहाजा मेरी माप के कपड़े और जूते यहां नहीं मिलते हैं। मुझे अपने लिए लंदन से शॉपिंग करनी पड़ती है। मुझे टीवी देखने का भी बहुत शौक है। मैं घंटों टीवी देख सकती हूं। मैंने 2013 से एक्टिंग शुरू की थी। साथ ही मैंने कुछ प्रोडक्ट के लिए मॉडलिंग भी की है।”
अंजलि बताती हैं, ” मेरी हाइट 6 फुट है और वजन भी उसी अनुसार है। लिहाजा मेरी माप के कपड़े और जूते यहां नहीं मिलते हैं। मुझे अपने लिए लंदन से शॉपिंग करनी पड़ती है। मुझे टीवी देखने का भी बहुत शौक है। मैं घंटों टीवी देख सकती हूं। मैंने 2013 से एक्टिंग शुरू की थी। साथ ही मैंने कुछ प्रोडक्ट के लिए मॉडलिंग भी की है।”