(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): श्रीलंका ने पाकिस्तान को सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है।अब 11 सितंबर यानी रविवार को इन्हीं दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान की पारी 121 रनों पर सिमट गई। हसरंगा ने 21 रन देकर तीन विकेट चटाए. ऑफ स्पिनरों महीश तीक्षण (21 रन पर दो विकेट) और धनंजय डिसिल्वा (18 रन एक विकेट) तथा पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज प्रमोद मदुसान (21 रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया जिससे पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में सिमट गई।
पाकिस्तान ने 122 रनों लक्ष्य को डिफेंड करते हुए श्रीलंका ने 17 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरी पारी की शानदार शुरुआत की और पहले दो ओवर में दो विकेट लिए। मोहम्मद हसनैन ने कुशल मेंडिस को, जबकि हारिस रऊफ ने दनुष्का गुनतिलक को शून्य रन पर पवेलियन लौटाया। धनन्जय डी सिल्वा (09) का विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए भानुका राजपक्षे ने 19 गेंदों पर दो छक्कों की बदौलत 24 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के साथ 51 रन की साझेदारी की और मैच को श्रीलंका की झोली में डाल दिया।
पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से पाथुम निसंका ने नाबाद 55 रन की पारी खेली, वहीं भानुका राजपक्षे ने 24 और दसुन शनाका ने 21 रन बनाए. दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।