सपना चौधरी से मुलाकात के बाद बोले मनोज तिवारी – दो-तीन दिन में आएगी अच्छी खबर

मनोज तिवारी के घर पर ही सपना चौधरी ने रविवार को मुलाकात की थी।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से मुलाकात की है। मनोज तिवारी के घर पर ही सपना चौधरी ने रविवार को मुलाकात की थी। मनोज तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सपना के संपर्क में हूं, दो- तीन दिन में कोई खबर आ सकती है।कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर चुकीं सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच मनोज तिवारी का बयान सामने आया है। ‘सपना चौधरी भाजपा में शामिल हो गई हैं या आगे होंगी’ के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा है कि यह आने वाला समय बताएगा।मालूम हो कि रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपना ने कांग्रेस में शामिल होने की बात से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मीडिया में इससे जुड़ी जो तस्वीरें चल रही है, वो पुरानी हैं।मेरी कांग्रेस में जाने की कोई इच्छा नहीं है। मैं कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करूंगी और मेरी राज बब्बर से कोई मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने कहा था कि मैं एक कलाकार हूं और राजनीति में जाने या चुनाव लड़ने की फिलहाल कोई इच्छा नहीं है।बता दें कि शनिवार देर शाम यह खबर मीडिया में चली थी कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। यूपी कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी के साथ सपना की तस्वीर वायरल करते हुए दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के घर पर सपना को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।यह भी कहा गया कि सपना को कांग्रेस मथुरा से टिकट दे सकती है, लेकिन देर रात कांग्रेस ने मथुरा से महेश पाठक को प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि अब सपना कहां से चुनाव लड़ेंगी।सपना के बारे में रविवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा रहीं। पहले उनके कांग्रेस में शामिल होने उसके बाद उनके इनकार पर तरह-तरह की टिप्पणियां की जाती रहीं।

Comments (0)
Add Comment