(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 7 फरवरी को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.36 अंक की गिरावट के साथ 41,268.67 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.10 की गिरावट के साथ 12,131.85 के स्तर पर खुला। आज प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मेटल, पीएसयू बैंक और फार्मा लाल निशान पर खुले जबकि एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और मीडिया हरे निशान पर। टीसीएस, एचसीएल टेक, टाइटन, यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, जी लिमिटेड, विप्रो, बजाज ऑटो, गेल और ब्रिटानिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, बीपीसीएल, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर खुले। बात करें प्री ओपन की तो सुबह 9:12 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 88.38 अंक की बढ़त के बाद 41,394.41 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 13.20 अंक की बढ़त के बाद 12,151.15 के स्तर पर था। इस साल की पहली मौद्रिक नीति का शेयर बाजार ने स्वागत किया है। पॉलिसी के ऐलान के बाद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों निफ्टी और सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला। गुरुवार 6 जनवरी को सेंसेक्स 163 अंक चढ़कर 41306 और निफ्टी 48 अंकों के फायदे के साथ 12137 पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) मौद्रिक नीति पेश होने के बाद गुरुवार को सीमित दायरे में कारोबार कर रहा शेयर बाजार ने तेजी पकड़ ली।