हरियाणा पुलिस के ASI की गोली मारकर हत्या, कातिल की तलाश में जुटी पुलिस

दिल्ली से सटे गुडगांव में हरियाणा पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसकी खून से लथपथ लाश घर में बेड पर पड़ी हुई थी. हत्या के बाद से एएसआई का बेटा घर से फरार है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला गुडगांव के डीएलएफ फेस 3 इलाके में नाथुपुर गांव का है. जहां यू ब्लॉक के एक मकान में हरियाणा पुलिस के एएसआई नरेश यादव अपने परिवार के साथ रहते थे. मंगलवार की अल सुबह करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि एएसआई नरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. घर में नरेश का शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पुलिस ने शुरुआती जांच में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. है लेकिन हत्या के बाद से मृतक एएसआई नरेश का बेटा मोहित घर से फरार है.

पुलिस का कहना है कि शक तो पूरे परिवार पर ही किया जा रहा है. क्योंकि वारदात के समय पूरा परिवार घर में ही मौजूद था. लेकिन ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर एएसआई नरेश की हत्या किसने की. मृतक एएसआई नरेश यादव फरीदाबाद जिले में तैनात थे और उनकी उम्र 46 वर्ष थी.

वैसे नरेश की हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद निकलकर आ रहा है, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही इस मामले पर कुछ खुलासा करेगी.

Comments (0)
Add Comment