(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत ने आज हिमाचल उच्च न्यायालय के 23वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली। राज्यपाल देवव्रत आचार्य ने उन्हें राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में दिलाई। इस मौके पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि गरीबों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य मंत्री भी इस दौरान रहे। इसके बाद हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश को गार्ड आफ ऑनर दिया गया और फुल कोर्ट वेलकम भी किया गया। जस्टिस सूर्यकांत ने वर्ष 1984 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की। हरियाणा के जिला हिसार में मध्यवर्गीय परिवार में 10 फरवरी, 1962 को जन्मे जस्टिस सूर्यकांत ने वर्ष 1977 में गांव के स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की।वर्ष 1981 में राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेज से स्नातक की। अब जस्टिस सूर्यकांत हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। वर्ष 1984 तक हिसार जिला कोर्ट में वकालत करते रहे और इसके बाद साल 1985 में चंडीगढ़ स्थित पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत करने लगे।जस्टिस सूर्यकांत सांविधानिक, सर्विस और सिविल मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। 7 जुलाई, 2000 को युवा महाधिवक्ता बनने का गौरव भी हासिल किया। मार्च, 2001 को वरिष्ठ वकील घोषित हुए।9 जनवरी, 2004 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के स्थायी जज बनने तक एडवोकेट जनरल पद पर रहे। इसके बाद 23 फरवरी, 2007 से 22 फरवरी, 2011 तक दो बार राष्ट्रीय लीगल सर्विस प्राधिकरण के सदस्य मनोनीत हुए।