हिमाचल में भारी बर्फबारी के आसार, 17 फरवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के तहत कुल्लू और चंबा जिला सभी शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 17 फरवरी तक अवकाश रहेगा।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल में भारी बर्फबारी की चेतावनी के बीच प्रशासन ने कुल्लू जिले में स्कूलों को 17 फरवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है। प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के तहत कुल्लू और चंबा जिल सभी शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 17 फरवरी तक अवकाश रहेगा। पहले ये स्कूल 13 फरवरी को खुलने थे। अब सभी स्कूल 18 फरवरी को खुलेंगे। वहीं, मंगलवार को सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के हिमपात की सूचना है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 14 और 15 फरवरी को प्रदेश भर में भारी बारिश-बर्फबारी और आलोवृष्टि की चेतावनी जारी की है। सोलह फरवरी तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। अभी तक भी सैकड़ों सड़कें बंद पड़ी हैं।वहीं, कुल्लू जिले में बंजार के सैंज में आज सुबह पहाड़ी दरकने की सूचना है। इसके चलते बड़ी मात्रा में मलबा बाजार की मुख्य सड़क पर आ गया। मलबा आने से दुकानों को नुकसान पहुंचा है और मुख्य सड़क अवरुद्ध हो गई है। लगघाटी में तेलंग सड़क में पहाड़ी से चट्टानें गिर गई। इसके कारण तेलंग की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। 5 घंटे से अधिक समय से मार्ग बंद होने के कारण घाटी के आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Comments (0)
Add Comment