हैप्पी ‘Friendship Day’ 2019 ।

फ्रेंडशिप डे के इस मौके पर आप भी करें अपनी दोस्ती का इजहार ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अपने दोस्ती का इजहार करने के लिए लोग फ्रेंडशिप डे का बेसबरी से इंतजार करते हैं।फ्रेंडशिप डे के इस मौके पर बाजार में दुकानें फ्रेंडशिप-बैंड से सजी दिखीं। वहीं एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम हैं, जिसकी खरीदारी दोस्तों ने की। फ्रेंडशिप-डे रविवार होने के कारण फिरोजाबाद जिले के स्कूल एवं कोचिंग सेंटर में एक दिन पूर्व ही मना लिया गया। फ्रेंडशिप का उत्साह युवाओं में एक दिन पूर्व बाजार में देखा गया। गिफ्ट गैलरियों से लेकर जनरल स्टोर की दुकानें फ्रेंडशिप बैंड से सजी थीं। खरीदने वाले को सिर्फ ये बताना था कि दोस्त उनके लिए कितना खास है, इसके लिए कार्ड से लेकर कोटेशन तक पहले से तैयार हो चुके थे। होटलों में भी फ्रेंडशिप-डे को लेकर तैयारियां की गई हैं। होटल संचालकों को भी उम्मीद है कि दोस्त पार्टी करने आएंगे। इस बार दोस्तों को खुश करने के लिए नाम लिखा फ्रेंडशिप बैंड बहुत पसंद किया गया।ये बैंड बहुत खास है, क्योंकि आज के दिन इस मौके पर आप इसे अपने दोस्त को देकर उससे अपनी दोस्ती की कड़ी जोड़ सकते हैं ।

Comments (0)
Add Comment