अंधेरे में ट्रैक पार कर रहे लोग मालगाड़ी की चपेट में आए, 7 की मौत और 10 से ज्यादा हुए घायल

बिहार के शेखपुरा जिले में सिरारी रेलवे स्टेशन पर कम से कम सात लोगों के ऊपर पर मालगाड़ी उतर जाने से उनकी मौत हो गई। इसके अलावा 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है। उस समय सिरारी रेलवे स्टेशन पर कुछ गांव वाले ट्रैक क्रॉस कर रहे थे और मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ रही थी। इन लोगों का ध्यान ट्रेन पर नहीं गया और दुर्घटना हो गई। कहा जा रहा है कि रेल पटरी से गुजर रहे लोग तेज आंधी और तूफान की वजह से मालगाड़ी को नहीं देख सके और उस की चपेट में आ गये।

अन्य गांव वाले तुरंत सहायता के लिए पहुंचे और घायलों को करीबी अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत एक्शन में आया। ट्रेक पर कुछ शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिले। यह रेलवे स्टेशन शेखपुरा और लखीसराय जिले की सीमा पर स्थित है। मीडिया के मुताबिक, मरने वालों में दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के दुधानी रेलवे स्टेशन पर देर रात 12.30 बजे एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे 12 से ज्यादा ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा।

शेखपुरा एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने राहत कार्य के लिए वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम भेजी। हादसे के बाद बचाव राहत दल समेत दोनों जिलों के सभी वरीय अधिकारी व कई थानों की पुलिस वहां पहुंची है। हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 9300 रुपये देने की घोषणा की है।

 

Comments (0)
Add Comment