अक्षय का जलवा एनिमेटिड अन्‍दाज में सामने आई राम सेतु की झलक, गेमिंग में भी दिखेगा

अक्षय का जलवा एनिमेटिड अन्‍दाज में सामने आई राम सेतु की झलक, गेमिंग में भी दिखेगा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): गेम को इस तरह से बनाया गया है कि दर्शक फिल्म से अपने आपको कनेक्ट कर सके। वीडियो साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ‘मिशन चुनौतीपूर्ण है और एक्शन कभी ना खत्म होने वाला है। मेरे अवतार आर्यन कुलश्रेष्ठ में बदल जाइए और राम सेतु के संसार में शामिल हो जाइए।’ आपको बता दें, ‘राम सेतु’ का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। यह फिल्म 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म माइथोलॉजी पर बनी है, जिसमें अक्षय कुमार आर्कियोलॉजिस्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं।
अक्षय द्वारा साझा किए गए गेम को देख सभी को मशहूर गेम टेंपल रन की याद आ गई है। दरअसल, गेम का नाम ‘राम सेतु- द रन है’, जो टेंपल रन से काफी मिलता जुलता है। इस गेम को राम सेतु में अक्षय के आधार पर बनाया गया है। अभिनेता के द्वारा साझा किए गए अवतार को भागते-दौड़ते दिखाया गया है। गेम की परिस्थितियां भी फिल्म में दिखाए गए सीन्स से मेल खाती हैं। फिल्म के कुछ और किरदार भी गेम में दिखाई देते हैं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह अक्षय कुमार की इस साल रिलीज होने वाली चौथी फिल्म होगी, जिसके लिए दर्शकों के दिलों में संशय है कि बॉक्स ऑफिस पर इसका क्या हाल होने वाला है। लेकिन अक्षय कुमार के फैंस इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। जहा अभिनेता के फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं आज एक्टर ने अपने प्रशंसकों के लिए ‘राम सेतु’ की थीम पर डिजाइन्ड एक गेम की झलक सोशल मीडिया पर साझा की है।

Comments (0)
Add Comment