(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : केंद्र की मोदी सरकार ने धारा 370 और 35A को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया हैं। इसके तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया हैं । अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे। सारकार के इस फैसले को कई पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है। शिवसेना ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद अब बलूचिस्तान और PoK की बारी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यसभा में सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया है उसी तरह बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भी वापस ले लेगी। उन्होंने कहा ‘आज, हमने जम्मू और कश्मीर लिया है। कल, हम बलूचिस्तान और पीओके को भी ले लेंगे। मुझे विश्वास है कि देश के पीए अखंड भारत के सपने को पूरा करेंगे। वहीं, शिवसेना ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर भी सीधा हमला बोला। पार्टी ने कहा कि अनलॉफुल एक्टिविटिज प्रीवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए और आतंकवाद की भाषा बोलने के लिए उन्हें जेल भेज देना चाहिए। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में कहा, ‘महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 35A पर चेतावनी दी है। कश्मीर के लोगों को बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए। महबूबा अलगाववादियों की भाषा बोल रही हैं। गृह मंत्री को इसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। यह आतंकवाद की भाषा है। बता दें कि शिवसेना केंद्र में भाजपा के प्रमुख सहयोगियों में से एक है और लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर भाजपा के साथ गठबंधन किया है। बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान के साथ अपने हक़ों एवं अधिकारों को लेकर वर्षों से युद्ध लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिल पाया हैं ।