– आईआईटी बॉम्बे में आयोजित टेक फेस्ट में बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि सरकार ड्रोन्स से जुड़ी नियमावली लाने जा रही है, जिसके बाद इस क्षेत्र में तकनीकों का विकास किया जा सकेगा। मंत्री ने कहा, ‘ड्रोन्स एक अच्छा विकल्प हैं। इलेक्ट्रिक वीइकल्स की तरह ड्रोन भी बिजली की मदद से ही चलते हैं। उनमें भी वैसी ही मोटर्स और बैटरी का प्रयोग होता है, अन्तर सिर्फ इतना सा है कि वे हवा में उड़ते हैं। हम उन नियमों को लागू करने पर काम कर रहे हैं, जिनके बाद ड्रोन्स की तकनीक को विकसित किया जा सकेगा।’
– जयंत ने कहा कि आज ड्रोन का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। डिलिवरी, निगरानी और मानचित्रण जैसे विभिन्न कामों के लिए, दूसरों के बीच ड्रोन लोकप्रिय हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘लोग अब यात्री ड्रोन बनाने पर काम कर रहे हैं। हमें इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवसरों का फायदा उठाकर तकनीक विकसित करने की आवश्यकता है।’