अमित शाह ने कहा – आप ने पांच वर्षों में केवल फैलाया है झूठ ।

शाह ने यहां कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में रोडशो किया।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :  गृह मंत्री अमित शाह ने आप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पिछले पांच साल में झूठ फैलाने और धरना देने के सिवाय कुछ नहीं किया। शाह ने यहां कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में रोडशो किया। वह एक खुले वाहन में सवार थे और उनका काफिला ‘मोदी जी को जय श्रीराम’,‘अमित भाई को जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच विधानसभा क्षेत्र से गुजरा।रोडशो के अंत में शाह ने कहा,‘‘आपका एक वोट दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। आपका एक वोट बेहतर दिल्ली बनाएगा।’’ उनके साथ नयी दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी और पार्टी के कस्तूरबा नगर से उम्मीदवार रवीन्द्र चौधरी थे।गृह मंत्री ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए कुछ नहीं किया । उन्होंने कहा,‘‘पिछले पांच सालों में आम आदमी पार्टी ने केवल झूठ फैलाने का काम किया है। उन्होंने केवल धरना दिया है।’’ उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं करने और लोगों को उसके लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाया। दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव होने हैं और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

Comments (0)
Add Comment