(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध में मंगलवार को और तेजी आ गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब चीन के और 200 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाने की घोषणा कर दी। नये शुल्क की दर 10 प्रतिशत होगी। यह 24 सितंबर से प्रभावी हो जाएगी। ये दरें अगले साल की शुरुआत यानी एक जनवरी 2019 से बढ़कर 25 प्रतिशत पर पहुंच जाएंगी। इससे पहले अमेरिका चीन के 50 अरब डॉलर के आयात पर भी शुल्क लगा चुका है। अमेरिका-चीन के इस गतिरोध का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। सेंसेक्स मंगलवार को 295 अंक और टूटकर करीब एक महीने के निचले स्तर 37,290.67 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,300 अंक से नीचे आ गया। इसके अलावा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। दोपहर के कारोबार में अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 27 पैसे के नुकसान से 72.78 प्रति डॉलर पर चल रहा था। दरअसल ट्रंप ने चीन पर अनैतिक व्यापार गतिविधियों से बाज नहीं आने का अारोप लगाते हुए कहा कि नये शुल्क से अमेरिकी कंपनियों के साथ उचित एवं बराबरी का व्यवहार होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि ने विस्तृत अध्ययन के बाद पाया कि चीन अमेरिकी कंपनियों पर चीनी कंपनियों को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण को बाध्य करने समेत कई अनैतिक नीतियों एवं गतिविधियों में संलिप्त है। ये गतिविधियां अमेरिकी अर्थव्यवस्था की समृद्धि के लिए दीर्घकालिक तौर पर गंभीर संकट हैं। ट्रंप ने कहा, ‘हमने महीनों चीन से अनुरोध किया कि वह अनुचित गतिविधियों से बाज आए और अमेरिकी कंपनियों को उचित एवं बराबर अवसर दे। हम इस बारे में बेहद स्पष्ट थे कि किस तरह का बदलाव आना चाहिए और हमने अच्छे व्यवहार का चीन को हर मौका दिया।’ उल्लेखनीय है कि अमेरिका द्वारा पहले चरण में चीन के 50 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाने के जवाब में चीन ने भी 50 अरब डॉलर के अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाने की घोषणा की थी।