अय्यर के बाद अब एक और कांग्रेसी नेता के विवादित बोल: BJP की ISIS से तुलना

बेंगलूरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद एक और कांग्रेसी नेता ने विवादित बयान दिया है. कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने भाजपा की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से करते हुए कहा कि वे इस बर्बर संगठन की तरह बर्ताव कर रहे हैं.

बयान पर हल्ला मचने के बाद रेड्डी ने सफाई देते हुए कहा, ‘‘मैंने कभी सभी भाजपा नेताओं को आतंकी नहीं कहा. मैंने कहा था कि केवल कुछ भाजपा नेता आईएसआईएस की तरह बर्ताव कर रहे हैं.’’ उनसे बेलगावी में भाजपा नेताओं को ‘आतंकवादी’ करार देने पर उनके कथित बयान के बारे में पूछा गया था.

विपक्षी भाजपा ने रेड्डी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश को चलाने वाले इस तरह की सोच के लोगों की वजह से कर्नाटक जिहादी गतिविधियों का हब बन गया है.’’

हालांकि रेड्डी ने कहा, ‘‘मैं आईएसआई, आईएसआईएस और जिहादियों की निंदा करने वाला पहला शख्स हूं. ये (भाजपा) नेता भड़काऊ बयान देकर राज्य में सांप्रदायिक भावना को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं.’’ उन्होंने केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री अनंत कुमार हेगड़े और मैसूरू-कोडागू से लोकसभा के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया.

मंत्री ने पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा बयान मूल रूप से इन दोनों नेताओं के खिलाफ था जो राज्य में शांति बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं.’’ रेड्डी ने कहा कि वह जब से गृह मंत्री बने हैं, देख रहे हैं कि कुछ भाजपा नेता जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.

रेड्डी पर पलटवार करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एस सुरेश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘हम सबकी तुलना आईएसआईएस के साथ की गई है. मैं जानना चाहता हूं कि पुलिस हमें पकड़ेगी या हमें पुलिस के सामने समर्पण करना है.’’

भाजपा सांसद शोभा करंदलजे ने ट्वीट किया, ‘‘प्रदेश को चलाने वाले इस तरह की सोच के लोगों की वजह से कर्नाटक जिहादी गतिविधियों का हब बन गया है.’’ उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की तुलना आतंकवादियों से करने के एच एम रेड्डी के बयान की कड़ी निंदा करती हूं. क्या मंत्री अपना विवेक खो चुके हैं या जिहादियों के तुष्टीकरण की कोशिश कर रहे हैं.’’ सिम्हा को कुछ दिन पहले मैसूरू जिले के हुंसूर में ‘हनुमान जयंती’ के समारोहों को कथित रूप से प्रतिबंधित करने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद रेड्डी ने भाजपा पर हमला बोला था।

पुलिस के अनुसार हाल ही में बेलगावी जिले के कित्तूर में भाषण के दौरान कथित तौर पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए हेगड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मैसूरू पुलिस ने मैसूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष बी जे विजय कुमार की शिकायत के आधार पर अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया था.

Comments (0)
Add Comment