असम विधानसभा के नए डिप्टी स्पीकर हाथी पर से गिरे।

विधानसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद मल्लाह करीमगंज जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र रातबारी पहुंचे थे, जहां उनके समर्थकों ने उनके लिए स्वागत समारोह आयोजित किया था।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : असम विधानसभा के नव-निर्वाचित उपाध्यक्ष कृपानाथ मल्लाह के लिए अपना स्वागत समारोह उस वक्त शर्मिंदगी में तब्दील हो गया, जब वह हाथी की पीठ से सीधे जमीन पर आ गिरे। विधानसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद मल्लाह करीमगंज जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र रातबारी पहुंचे थे, जहां उनके समर्थकों ने उनके लिए स्वागत समारोह आयोजित किया था। स्वागत समारोह में कृपानाथ मल्लाह को हाथी पर बैठाकर रैली निकाली जा रही थी लेकिन इसी दौरान हाथी बुरी तरह भड़क गया। हाथी के भड़कने के बाद पहले उसका महावत और फिर कृपानाथ मल्लाह जमीन पर आ गिरे। मल्लाह ने हाथी की पीठ पर संभलने की कोशिश जरूर की थी लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। हाथी से गिरने के बाद कृपानाथ मल्लाह के कई समर्थक उनकी तरफ लपके और उनका हाल-चाल लिया हालांकि मल्लाह उन्हें आश्वस्त करते दिखे कि वे ठीक हैं। यह घटना शनिवार 6 अक्टूबर की बताई जा रही है। बता दें कि पिछले माह के अन्त में कृपानाथ मल्लाह को असम विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया था। मल्लाह पूर्व में कांग्रेस पार्टी में थे लेकिन 2016 का चुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट से लड़ा था।

Comments (0)
Add Comment