आज अमित शाह की कोलकाता रैली

आज अमित शाह की कोलकाता रैली

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज कोलकाता में रैली करेंगे. पिछले एक साल के दौरान अमित शाह की पश्चिम बंगाल में ये पांचवीं रैली है, जिसके जरिये बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से आधी सीटें छीनने की कोशिश में है.इस रैली में एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठ सकता है. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की ड्राफ्ट आने के बाद से ममता बनर्जी और अमित शाह के बीच जुबानी जंग चल रही है. ये रैली कोलकाता के मायो रोड पर होगी, जिसका आयोजन बीजेपी की युवा मोर्चा ‘युवा समाबेश’ ने किया है.शाह इस रैली में एक बार फिर से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी ड्राफ्ट का मुद्दा उठा सकते हैं. 31 जुलाई को एनआरसी ड्राफ्ट आने के बाद अमित शाह ने कहा था कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, लेकिन फिर भी विपक्षी दल इस पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है.इसी हफ्ते मंगलवार को राजस्थान में अमित शाह ने ये मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि “40 लाख घुसपैठियों ने अवैध रूप से हमारे देश में प्रवेश किया है. अगर वे अपनी नागरिकता साबित नहीं कर सकते हैं तो उन्हें निर्वासित कर दिया जाएगा.”
एनआरसी ड्राफ्ट आने के बाद से अमित शाह ने ममता बनर्जी पर कई बार निशाना साधा है. दरअसल ममता बनर्जी ने एनआरसी ड्राफ्ट की जम कर आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि इस ड्राफ्ट से न सिर्फ मुसलमान बल्कि हिंदुओं को भी बाहर रखा गया है. खास कर बंगालियों को भी निशाना बनाया गया है.शाह की रैली से पहले बीजेपी नेताओं ने साफ संकेत दिया है कि वो गैरकानूनी बांग्लादेशी प्रवासियों का मुद्दा उठाएंगे. साथ ही उनका कहना है कि वो इस बात की मांग करेंगे कि असम की तरह यहां भी एनआरसी का मुद्दा उठे.बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संवाददाताओं से कहा कि पश्चिम बंगाल में एक करोड़ से ज़्यादा अवैध अप्रवासी हो सकते हैं. उन्होंने सुझाव दिया है कि सभी सीमावर्ती राज्यों में एनआरसी अपनाई जानी चाहिए.अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में बंगाल में पार्टी कैडर को 42 में से 22 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है. पिछले 50 दिनों में अमित शाह का ये बंगाल का दूसरा दौरा है.

Comments (0)
Add Comment