आप ने EVM की हेराफेरी पर जताया शक, संजय सिंह ने वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग से लगाई गुहार

वीडियो जारी कर लिखा है कि “चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही है आस पास तो कोई सेंटर है नही।”

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): दिल्ली विधानसभा चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से निपट गए। एक्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है। इस बीच पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है। उन्होंने वीडियो जारी कर लिखा है कि “चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही है आस पास तो कोई सेंटर है नही।” आम आदमी पार्टी समेत कुछ विपक्षी दल इसके पहले भी बीजेपी सरकार पर ईवीएम से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी ऐसे आरोप लगाए गए थे। उस समय चुनाव आयोग ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि ईवीएम में किसी भी तरह की हेराफेरी नहीं की जा सकती है। आयोग ने राजनीतिक दलों से यह भी कहा था कि अगर किसी को पता है तो वह इसे साबित करें। हालांकि कोई भी दल इसे साबित नहीं कर सका। दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद आए सभी एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। सभी एक्जिट पोलों मे बताया गया है कि सबसे ज्यादा और बहुमत से काफी अधिक सीटें आम आदमी पार्टी को मिल रही है। बीजेपी और कांग्रेस को काफी सीटें मिल रही हैं। इससे दिल्ली में फिर से आप की सरकार बनेगी। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मतदान के बाद कहा था कि मतगणना होने तक ईवीएम की निगरानी के लिए हमारे कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। उन्होंने भी ईवीएम के साथ हेराफेरी की आशंका जताई थी। कहा कि स्ट्रांग रूम में चुनाव आयोग सुरक्षा के प्रबंध करती है, लेकिन बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं है।

Comments (0)
Add Comment