आयकर विभाग ने तमिलनाडु में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस पर मारा छापा, जब्त किए 14.54 करोड़ रुपये

प्राथमिक जांच में आयकर विभाग जब्त रुपयों को कालाधन मान रही है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आयकर विभाग की पिछले कई दिनों से छापेमारी जारी है। आयकर विभाग ने अब एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस से 14.54 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। ये रुपये तमिलनाडु के नमक्कल एरिया में मौजूद पीएसके इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस से जब्त किए गए हैं। कंपनी आयकर विभाग को अब तक इन रुपयों का हिसाब नहीं दे सकी है। प्राथमिक जांच में आयकर विभाग जब्त रुपयों को कालाधन मान रही है। विभाग कंस्ट्रक्शन कंपनी के बैंक खाते और लॉकर समेत अन्य दस्तावेज भी खंगाल रहा है। साथ ही बिल्डर के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।मालूम हो कि आयकर विभाग पिछले कई दिनों से दक्षिण भारत के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रहा है। इसमें कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पूर्व आयकर विभाग की छापेमारी से कुछ दिन पहले तक राजनीतिक हड़कंप मचा हुआ था। मामले में चुनाव आयोग को राजस्व सचिव और सीबीडीटी चेयरमैन के साथ बैठक तक करनी पड़ी थी।

Comments (0)
Add Comment