इंग्लैंड के गैटविक एयरपोर्ट के ऊपर दिखे तीन संदिग्ध ड्रोन।

जांच के बाद रनवे को गुरुवार तड़के 3:01 बजे खोला गया। हालांकि, करीब 44 मिनट बाद ही अधिकारियों को आसमान पर तीसरा ड्रोन उड़ता नजर आया। इसके बाद एयरपोर्ट को दूसरी बार बंद किया गया।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : इंग्लैंड के गैटविक एयरपोर्ट पर अलग-अलग समय में तीन संदिग्ध ड्रोन दिखने के बाद फ्लाइट सेवा बंद कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले दो ड्रोन बुधवार रात स्थानीय समयानुसार रात 9:03 बजे देखे गए। इसके बाद अधिकारियों ने सभी उड़ानों को रोक दिया। जांच के बाद रनवे को गुरुवार तड़के 3:01 बजे खोला गया। हालांकि, करीब 44 मिनट बाद ही अधिकारियों को आसमान पर तीसरा ड्रोन उड़ता नजर आया। इसके बाद एयरपोर्ट को दूसरी बार बंद किया गया। गैटविक आने वाली उड़ानों का मार्ग बदलकर उन्हें दूसरे एयरपोर्ट पर भेजा गया। फिलहाल विमानों की आवाजाही बंद है। पुलिस हेलिकॉप्टर के जरिए एयरपोर्ट के आसपास नजर रख रही है। गैटविक एयरपोर्ट प्रशासन ने वेबसाइट पर मैसेज डालकर पैसेंजर्स से असुविधा के लिए खेद जताया है। यात्रियों को एयरपोर्ट से ही उड़ानों की स्थिति जानने के लिए कहा गया है। एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों के ठहरने के लिए होटल और खाने की व्यवस्था की गई है।

Comments (0)
Add Comment