(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपनी फ्लाइट सेवाओं का विस्तार करते हुए इलाहाबाद के लिए नए उड़ान की घोषणा की है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि इलाहाबाद उसका 60वां डेस्टिनेशन होगा। इंडिगो 15 नवंबर 2018 से इलाहाबाद और बैंगलोर के बीच उड़ानें शुरू कर देगी। जिसका शुरुआती किराया 3,620 रुपये है।एयरलाइन ने बताया है कि इलाहाबाद और बैंगलोर के लिए मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन डेली फ्लाइट की सुविधा होगी। बता दें कि इंडिगो के नेटवर्क में उत्तर प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर के बाद इलाहाबाद चौथा डेस्टिनेशन होगा। जो ग्राहक इस रूट पर यात्रा करना चाहते हैं वे इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।जानकारी के मुताबिक, इंडिगो ने हाल ही में अमृतसर और दुबई के बीच अपनी पहली डेली फ्लाइट की शुरूआत की घोषणा की है। इसके अलावा, एयरलाइन ने कोलकाता-कोचीन और बैंगलोर-पुणे के बीच उड़ानों के संचालन की भी जानकारी दी है। ये सभी सेवाएं अक्टूबर 2018 से शुरू हो जाएंगी। पुणे से बैंगलोर की फ्लाइट का शुरुआती किराया 1,745 रुपये है।इंडिगो ने हाल ही में कोलकाता और तिरुचिराप्पली से अतिरिक्त सेवाओं के शुरुआत के बाद सिंगापुर में अपनी पांचवीं सेवा भी लॉन्च की है। इसके अलावा, एयरलाइन ने कुवैत और अबू धाबी को भी अपने नेटवर्क में जोड़ने की घोषणा की है। कंपनी के अंतरराष्ट्रीय सेवा के विस्तार के रूप में कुवैत 57वां डेस्टिनेशन और अबू धाबी 58वां डेस्टिनेशन है। जानकारी के मुताबिक एयरलाइन अक्टूबर 2018 से नई अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की शुरुआत कर देगी।इंडिगो के पास फिलहाल 183 एयरबस ए320 और 11 एटीआर विमान का बेड़ा है। एयरलाइन रोजाना 1200 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करती है।